एक्टर (Actor) कैसे बने By – beastmedia

एक्टर  बनना कोई आसान काम नहीं होता है क्योंकि, एक्टर बनने के लिए जगह-जगह भटकना पड़ता है और साथ ही इतनी ऊंचाई तक पहुंचने के लिए अत्याधिक  कोशिश करनी पड़ती है, जिसमें सफल होने के बाद ही  आप  एक एक्टर बन सकते है | एक्टर बनने के लिए सबसे जरूरी होता है कि, आप एक्टिंग के मामले में सबसे आगे रहें है और आप किसी की भी ऐक्टिंग को बखूबी निभा लेते हैं क्योंकि, एक्टर का प्रमुख काम होता है  एक्टिंग करना |

यदि आपका सपना है कि, आप एक अच्छे एक्टर बने तो इसके  लिए आपको एक्टिंग करनी अच्छे से आनी चाहिए, जिसके लिए आपको बहुत सारी कोशिशे करनी होती है | यदि आप भी एक अच्छे एक्टर बनना चाहते है तो,  यहाँ पर आपको  एक्टर (Actor) कैसे बने | एक्टर (अभिनेता) बनने के लिए क्या-क्या करना पड़ता है, इसकी विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है |

एक्टर (Actor) कैसे बने ?

एक एक्टर बनने के लिए आपके अंदर एक  हौसला होना चाहिए कि , हमें एक्टिंग की दुनिया में बहुत अधिक नाम कमाना और एक अच्छा एक्टर बनकर दिखाना है | जिसके लिए आपको अपने एक्टिंग के करियर में बहुत अधिक मेहनत करनी पड़ेगी | इसके साथ ही कुछ अभ्यर्थी अपने  स्कूल के करियर में  स्कूलों और कॉलेजों में Acting करने  में भाग लेते हैं  | जिनमे से कुछ अभ्यर्थी एक्टिंग करना अपना सपना बना लेते है और वो आगे एक्टिंग की दुनिया में अपना करियर बनाने के लिए सोचने लगते हैं  लेकिन Acting में वही लोग सफलता प्राप्त कर पाते  हैं जो Acting  को ही दुनिया बना लेते है |

Acting में Career बनाने के  लिए आवश्यक नहीं होता है कि, आपके पास एक बड़ी डिग्री हो, बल्कि इसके लिए जरूरी होता है कि, आप किसी एक्टिंग के अच्छे Colleges में प्रवेश लेकर एक्टिंग की तैयारी करनी शुरू कर दें और यदि आप पहले किसी Film Star की दुनिया  में काम कर चुके है, तो इससे आपका रास्ता थोड़ा आसान हो सकता है | इसके अलावा यदि आपको Modeling  करनी अच्छे से आती है, तो भी आप एक अच्छे एक्टर बन सकते है क्योंकि, इस एक्टिंग की दुनिया में  Modeling और Acting एक दूसरे के काफी नजदीक है |

Acting में करियर बनाने के लिए ये कोर्सेज कर सकते है ?

एक्टर बनने के लिए एक्टिंग की दुनिया में नाम कमाने के लिए आप इन कोर्सों को कर सकते हैं, जिससे आप एक अच्छे एक्टर बन सकते है और एक्टिंग की दुनिया में अपना नाम कमा सकते है | जो इस प्रकार हैं-

  •  PG Diploma in Acting कोर्स – यह कोर्स दो वर्ष का होता है |
  •  Diploma in Acting – इसे  करने के लिए आपको तीन साल का समय देना पड़ेगा |
  • Course Postgraduate Diploma in Cinema  – यह पूरे 3 साल का कोर्स करना रहता है |
  •  Acting Fast Track इस कोर्स को करने के लिए आपके पास छह महीने का समय होना चाहिए |

इसके अतिरिक्त आप किसी  Workshop पर भी कुछ क्लासेज ले सकते है क्योंकि, इन Workshop पर भी Acting सें संबंधित बेसिक चीजों का ज्ञान दिया जाता है |  इसके साथ ही आप Acting सीखने के लिए कोई Theater भी Join कर सकते हैं  जिससे आप  Basic Information  प्राप्त कर सकते है |

Actor बनने के लिये यहाँ से कर सकते हैं कोर्स 

  • Film Institute, Pune.
  • Delhi Film Institute, New Delhi.
  • National School of Drama, New Delhi.
  • Satyajit Ray Film Institute, Kolkata.
  • Anupam Kher’s Actor PrePairs Institute.
  • Asian Academy of Film and Television, Noida.
  • Subhash Ghai’s Whistling Woods International.

Acting के लिए ज्वाइन करें Institute 

Actor बनने  के लिए आपको किसी अच्छे Acting Institute  को ज्वाइन करके  Acting सीख लेनी चाहिए, जिसके लिए आप  Mumbai, Pune, Kolkata के Acting इंस्टिट्यूट को ज्वाइन  कर सकते है | आपको  Acting  सीखने के बाद सभी Basic Information के बारे में  जानकारी हो जाएगी | इसके साथ ही एक्टिंग के सभी  डायरेक्टर Acting Institute में आया करते है  और वहीं यदि उन्हें किसी की एक्टिंग पसंद आ जाती है  तो वह आपको Film में Roll  देने के लिए आमंत्रित कर सकते है |

फैशन डिजाइनर कैसे बनें – Click Here

थिएटर ज्वाइन करें 

जब आपकी Acting  का कोर्स पूरा हो जाए तो  इसके बाद आप  Theater Join करके छोटे-छोटे Roll  में भाग ले सकते है, जिसमें आपको किसी का भी  Roll दिया जा सकता है, जिससे आप  दुनिया में अपनी एक अलग पहचान  बना सकते है |

एक्टर बनने के लिए Resume कैसे बनाए ?

आपको एक्टर की दुनिया में कदम रखने के लिए सबसे अपना एक  Resume तैयार करना रहेगा, जिसमें आपको अपने Acting करियर के बारे मे लिखना  रहेगा कि, आप किस क्षेत्र मे Acting का कार्य कर चुके  हैं,  यदि आप  कहीं से Modeling किये हुए है तो आप उसकी जानकारी भी दें | इसके साथ ही यदि  कही पर भी Acting के काम के लिए जाते है तो आप अपने साथ अपना Resume जरुर लेकर जाएँ क्योंकि, हर कोई Director आपको Film में Roll  देने से पहले  आपका Acting Biodata व Resume  जरूर देखता है  |

Acting Course करने की फीस 

एक्टिंग सीखने वाले लोगों को एक्टिंग सीखने के लिए गवर्नमेंट कॉलेज में  कम 10 से 15 हजार एक्टिंग फीस जमा करनी रहती है लेकिन, यदि  आप किसी प्राइवेट acting स्कूल  को ज्वाइन करते है, तो आपको  यहाँ पर  3 से 6 महीने के डिप्लोमा कोर्स के लिए 50 हजार से लेकर 10 लाख के आस पास जमा करनी रहती है।

इसके अलावा दिल्ली में acting  लगभग 3 से 6 माह के डिप्लोमा लेने के लिए आपको 40 हजार से लेकर 60 हजार तक  फीस भरनी रहती है और वहीं, मुम्बई में acting course की फीस  50 हजार से लेकर लाखो रुपये  तक पहुंच जाती है | इसके साथ ही अनुपम खेर एक्टिंग इंस्टिट्यूट, व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल, किशोर नामित कपूर एक्टिंग स्कूल, बैरी जॉन एक्टिंग स्कूल, इस तरह के कुछ  मशहूर  इंस्टीट्यूट की फीस लगभग 1 लाख से ऊपर देनी रहती है |

यहाँ पर हमने आपको एक्टर (Actor) बनने के लिए क्या-क्या करना पड़ता है, इसकी सम्पूर्ण जानकारी दी है | यदि आपको इससे सम्बंधित अन्य जानकारी प्राप्त करनी है तो आप   www.ghantapaglet.com पर विजिट कर सकते है | इसके साथ ही यदि आप दी गयी जानकारी के विषय में अपने विचार या सुझाव अथवा प्रश्न पूछना चाहते है, तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से संपर्क कर सकते है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *