
*पूना जाने से किया मना, मना करने पर प्रेमी ने प्रेमिका की कर दी थी हत्या*
*प्रेमिका का हत्यारा
इश्क में प्रेमी प्रेमिकाओं के धोखा खाने के बाद लोगों अपना दुखड़ा सुनाते अक्सर देखा जाता है लेकिन अत्याधिक प्रेम के कारण प्रेमी को अन्य प्रदेश जाने से रोकने की जिद ने प्रेमिका की जान ले ली। वहीं प्रेमिका का हत्यारा कोई और नहीं बल्कि उसका प्रेमी ही निकला। जानकारी के अनुसार वाराणसी चोलापुर थाना क्षेत्र के शिवरामपुर ग्राम निवासिनी सलवरी (18वर्ष) पुत्री जान मोहम्मद उर्फ बोंदे का उसकी बड़ी बहन जमीला के देवर मुबारक उर्फ सहनवाज शेख (22 वर्ष) पुत्र वकील शेख निवासी मड़ियाहू (बिजुरगा) से लगभग पांच वर्ष पूर्व प्रेम प्रसंग शुरू हुआ। दोनों का प्रेम परवान चढ़ा तो आपस में मिलना जुलना भी शुरू हो गया। बीते सोमवार को मुबारक ने सलवरी को उसके गांव में स्थित बगीचे में मिलने के लिए बुलाया। पिता को भोजन देने के बाद सलवरी बताए गए स्थान पर मिलने पहुंची। जहां मुबारक खुद को नौकरी के सिलसिले में पुना जाने की बात कहने लगा जिस पर सलवरी शादी के बाद पूना जाने की बात कही। छोटी सी बात ने दोनों के बीच मनमुटाव पैदा कर दिया और मुबारक के भीतर के हैवान ने सलवरी के दुपट्टे से ही उसकी गला घोट कर हत्या कर दी। लाश छुपाने के लिए उसने पहले दुपट्टे के सहारे जनवरी को कुएं में लटकाया उसके बाद ब्लेड से दुपट्टे को काटकर लाश को कुएं में गिरा मौके से भाग निकला। आवेश में आकर उसने सलवरी के पिता जान मोहम्मद को फोन करके कहा कि उसने सलवरी की हत्या कर दी है और खुद भी मरने जा रहा है। पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे परिजनों को कुये में सलवरी की लाश मिली। बुधवार शाम मुखबिर की सूचना पर चोलापुर प्रभारी निरीक्षक राजेश त्रिपाठी ने आरोपी मुबारक उर्फ सहनवाज शेख (22वर्ष) पुत्र वकील शेख निवासी मड़ियाहू जनपद जौनपुर को महमूदपुर चौराहे के समीप से गिरफ्तार किया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त किए गए ब्लेड, दुपट्टे का टुकड़ा मृतका का मोबाइल भी बरामद किया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आईपीसी की धारा 302, 201 व 404 के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक चोलापुर राजेश त्रिपाठी, हेका. जगजीवन राम, हेका. रामजी यादव शामिल रहें।