Facebook Se Paise Kaise Kamaye? | Facebook से पैसे कैसे कमाए? 2023

जय हिंद, स्वागत है आपका हमारे इस छोटे से BLOG के नये Article पर। अगर आप Facebook से पैसा कमाना चाहते हैं, तो आज के इस Article में, मैं आपको बताउगा कि हम Facebook Se Paise Kaise Kamaye तो यह Article काफी ज्यादा Interesting होने वाला है, तो इस Article को अंत तक जरूर पढना और आपको अच्छा लगे तो Comment करके जरूर बताना।

अगर आप इंटरनेट का उपयोग करते हैं तो आप को जरूर पता होगा कि Facebook क्या है? पर आपको ये सायद ही पता होगा की हम फेसबुक से भी पैसा कमा सकते हैं। आज के इस लेख में मैं आपको सारी जानकारी बताऊंगा की आप किस प्रकार से फेसबुक से भी पैसा कमा सकते हैं वो भी कम काम करके तो अब हमारा लेख शुरू करते है

जैसा कि आप जानते है कि फेसबुक दुनिया का सबसे बड़ा Social Media Platform है, आज के टाइम में फेसबुक पर 1.95 बिलियन User Per Day हैं, और लगभग 25 बिलियन User Per Month हैं। यानी की बहुत ही बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफार्म हैं।

अगर आप गूगल कंपनी के साथ काम कर के पैसा कमाना चाहते हैं, तो आज के इस आर्टिकल में मैं आपको 5 बहुत ही अच्छे Facebook Se Paise Kamane Ka Tarika बताऊंगा, जिससे आप अच्छी तरीके से पार्ट टाइम वर्क करके पैसे कमा सकते हैं-

Facebook Kya Hai – फेसबुक क्या है?

फेसबुक (Facebook) इंटरनेट पर स्थित एक निःशुल्क Social Media Platform है जिसके माध्यम से इसके सदस्य अपने मित्रों, परिवार और परिचितों के साथ संपर्क रख सकते हैं। फेसबुक का इस्तेमाल सिर्फ स्मार्टफोन यूजर ही नहीं बल्कि नॉन स्मार्टफोन यूजर भी करते हैं।

Facebook को किसने और कब बनाया?

फेसबुक का आविष्कार 4 फरवरी 2004 में मार्क जकरबर्ग (Mark Zuckerberg) और ये ही अब तक फेसबुक के मालिक हैं। आप को बता दे मार्क जकरबर्ग ही फेसबुक कंपनी के CEO हैं।

Facebook किस देश का ऐप है?

फेसबुक USA की कंपनी है, इसका मुख्यालय Menlo Park, California, United States America में हैं।

Facebook से पैसे कमाने के लिए आप के पास एक समार्टफोन या लैपटॉप/कंप्यूटर का होना आवश्यक है, और इसके साथ अच्छा इंटरनेट कनेशन भी होना चाहिए जो की आज के जमाने में सभी के पास होता है।

Facebook Se Paise Kaise Kamaye

Facebook के 2 प्रोडक्ट्स से आप पैसा कमा सकते हैं-
1. Facebook Page
2. Facebook Group

Facebook Page Se Paise Kaise Kamaye

Step-1: Facebook Page Banaye

Facebook Se Paise Kaise Kamaye, सबसे पहले आपको अपना एक फेसबुक पेज बनाना होगा, इसके लिए आपको एक फेसबुक अकाउंट बनाना होगा, जिसमे आप आसानी से अपने लिए एक फेसबुक पेज Create कर सकते है।

Step-2: Facebook Page के लिए एक Niche Choose करे

फेसबुक पेज बनाने के बाद आपको अपने पेज के लिए एक अच्छा सा Niche चुनना होगा जिसके बारे में आप को अच्छा नॉलेज हो, आप उसी टॉपिक के ऊपर अपना पेज Create करे जो आप को पसंद हो और उसका आप को ज्यादा ज्ञान हो क्योंकि अगर आप कोई दूसरा टॉपिक चूस कर लोगे जिसके बारे में आप को ज्यादा नॉलेज भी नही है और उसमे ज्यादा इंटरेस्ट भी नही है, तो आप उससे बोर हो जाओगे, तो इससे अच्छा सबसे पहले आप कोई Niche चुनो।

Step-3: Facebook Page पे अच्छा Content Publish करो

जब आपने एक अच्छा Niche Choose करके अपने लिए एक अच्छा पेज भी बना लिया है तो अब आप उसपे अच्छा कंटेंट पब्लिश करो वो भी रेगुलर, तब आप के पेज पर कोई Visiter आएंगे तो उनको आप का कंटेंट अच्छा लगेगा तो वो आप के पेज को फॉलो भी करेगे और आप पे विश्वास भी करेंगे, इससे विजीटर्स को आप पे विश्वास भी होगा जिससे आप के पेज की ग्रोथ जल्दी होगी और Viewrs आकर्षित होंगे।

आप अपने पेज पर हर दिन या एक सप्ताह में 4,5 बार कोई पोस्ट करे ताकि Follower का रिलेशन आप के पेज के साथ अच्छा हो।

Step-4: Make Money

Facebook Se Paise Kaise Kamaye, इन स्टेप को आप रेगुलर फॉलो करेंगे तो आप के पेज पे अच्छे फॉलोअर हो जायेंगे तो आप अब इस पेज से अच्छा पैसा कमा सकते हैं, क्योंकि जैसे जैसे आप का फैन बेस बढ़ता जाएगा वैसे वैसे आप के पैसे कमाने के बहुत सारे रास्ते हो जाएंगे।

ये तो थे फेसबुक पेज को बनाने और ग्रो करने का तरीका अब मैं आप को बताता हु की आप इस पेज से पैसा किन किन तरीके से कमा सकते है-

Facebook Page Se Paise Kamane Ke Tarike

1. Facebook Page Ko Monitize Karwake

Facebook Se Paise Kaise Kamaye, Facebook पेज से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है, अपने पेज को मॉनिटाइज करवा के। इसमें आप आपके पेज पर 10000 फॉलोअर और 30000 मिनिट्स का वॉच टाइम पूरा करना होता जिसके बाद आप अपने पेज को मॉनिटाइज करवा सकते है, मॉनिटाइज करवाने के बाद आप अपने पेज पर जब कोई वीडियो डालेंगे तो आप के विडियोज पर Ads आएंगे उस से आप को पैसे मिलेंगे जैसे YouTube पे मिलते हैं। तो इस प्रकार आप अपने पेज को मॉनिटाइज करवाके पैसे कमा सकते हैं।

2. Affiliate Marketing से

Facebook Se Paise Kaise Kamaye, Affiliate Marketing के द्वारा भी आप फेसबुक पेज से पैसे कमा सकते है, Affiliate Marketing के लिए Facebook Page बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है। Affiliate Marketing करके अपना Facebook से पैसा कमाने के लिए Flipcart और Amazon पर अपना एक Affiliate Account बनाना पडता है, अपना Affiliate Account बनाने के बाद वहां से आप कोइ भी Products (सामान) का Affiliate Link निकाल सकते हो और उस Affiliate Links से आगर कोइ भी अपने Facebook Page का Followers उस Affiliate Links से Products खरीद लेता है तो हमको उस E-Commerce Website से कुछ पैसा मिलता है।

3. Facebook Page Instant Article से

Facebook Se Paise Kaise Kamaye, Facebook Instant Article एक बहत हि बडा Source है अपना Pacebook Page से अच्छा खासा पैसा कमाने के लिए इसमें आप को अपनी वेबसाइट को अपने फेसबुक पेज से कनेक्ट करना होता है, उसके बाद जैसे ही आप अपनी वेबसाइट पर कोई पोस्ट करते है तो ऑटोमैटिक वो पोस्ट आप फेसबुक पेज पर चला जाता RSS Feeds के द्वारा

वो पोस्ट आप के पेज पर जाने के बाद उस पोस्ट में फेसबुक के द्वारा ही ऐड शो करवाए जाते जिस से जो भी यूजर उस ऐड को शो करेगा या उसपे क्लिक करेगा तो आप को उसके बदले में फेसबुक पैसा देता है, इस प्रकार आप अपने फेसबुक पेज से इंस्टेंट आर्टिकल के द्वारा पैसा कमा सकते हैं।

4. Facebook Page से अपना Website को Promote करके

Facebook Se Paise Kaise Kamaye, अगर आपके फेसबुक पेज पर अच्छे खासे फॉलोअर है तो आप अपने पेज से अपनी वेबसाइट अगर आप के पास है तो उसे परमोट करके भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते है, क्योंकि आप अपनी वेबसाइट के किसी लेख की लिंक अपनी पेज पर शेयर कर देंगे तो पेज के थ्रो ट्रैफिक आप की वेबसाइट पर आ जाए गा जिससे अगर आप की वेबसाइट Google Adsence से Approved है तो आप उससे पैसा कमा सकते हैं।

5. Referral Program में Join करके

Facebook Se Paise Kaise Kamaye, इन्टरनेट पर ऐसे बहत सारे ऐसे Platform मिल जाते है, जहां पर आपको Refer And Earn का Option मिल जाता है, जिसमें आप Application को आप Refer करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो। मान के चलो आप एक Application को इस्तेमाल करते हो और उस Application को अपने दोस्तों के पास Refer करते हो उस Refer Link से आगर आपका दोस्त उस Application को Install कर लेता है तो आपको उसके बदले में कुछ पैसा मिल जाएगा, जैसे कि Phone Pay App, Meesho App, Onead App Etc. और बहत सारे Application Google Play Store पर मौजूद है, जहां पर Refer करने का अच्छा खासा पैसा मिलता है।

6. Facebook Page को Sell करके

ऐसे बहत सारे लोग या फिर ऐसे बहत सारे Company होते हैं, जो कि Facebook Page को भी खरिदते हैं, पर आप के पेज पर अच्छे फॉलोअर होने चाहिए, जिससे 10000 से उपर।

जब आपके Facebook Page पर बहत ज्यादा Likes हो जाते हैं तो ऐसे कइ सारे लोग आपका Facebook Page को खरीदने के लिए आपके साथ Contact करेगें उस Facebook Page को आप अपने हिसाब से 20 हजार या 50 हजार, जितना भी हो उतनी Price में बेच सकते हो

7. Sponsored Content Published करके

जब आपके Facebook Page पर अच्छे खासे Likes आ जाते हैं तो ऐसे बहत सारे Company आपके Facebook Page के अन्दर Sponsore Post Published करने के लिए आपके साथ सम्पर्क (Contact) करेगें और आप उस Sponsored Posts को अपने Facebook Page में Published करने के लिए उनको कुछ पैसा Charge कर सकते हो।

अपने Facebook Page पर Sponsored Posts से पैसे कमाने के लिए अपने Facebook Page का Likes ज्यादा से ज्यादा होना बहत हि जरुरी है।

इन सभी तरीको से आप अपने फेसबुक पेज से बहुत सारा पैसा कमा सकते है पर आप के पास अपने पेज पर अच्छे फॉलोअर होने जरूरी है।

Facebook Se Paise Kaise Kamaye Videos

Facebook Group Se Paise Kaise Kamaye

Facebook Group से पैसे कमाने  लिए आपको अपना फेसबुक ग्रुप बनाना होगा, Facebook Group से पैसे कमाने के लिए आपको एक फेसबुक ग्रुप की आवश्यकता होगी तो अपने लिए एक फेसबुक ग्रुप बना लीजिए, उस ग्रुप में धीरे धीरे आप किसी कैटेगरी से रिलेटेड पोस्ट करते रहे ताकी उस ग्रुप में Members बढ़ ने लगे, जब आप के ग्रुप में लगभग 10000 से उपर मेंबर हो जाए, तो आप उसमे रेगुलर पोस्ट करते रहे ताकी वो मेंबर डेड न हो यानी वो एक्टिव रहे।

आप फेसबुक ग्रुप से नीचे दिए तरीको से पैसे कमा सकते हैं:

  • Products को Sell करके
  • Affiliate Marketing से
  • Url Shortener का इस्तेमाल करके
  • E-Books को Sell करके
  • Sponsers का Content Publish करके
  • Paid Surveys से

निष्कर्ष

दोस्तो इस Blog मे मैने आपको Step By Step बता दिया है कि Facebook Se Paise Kaise Kamaye अगर आप को Facebook Se Paise Kaise Kamaye लेख अच्छा लगा हो तो आप इसे शेयर जरूर करे।

अगर आप को Facebook Se Paise Kaise Kamaye लेख के बारे कोई जानकारी लेनी हो तो आप नीच Comments कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *