Police Kaise Bane – पुलिस कैसे बने जानिए हिंदी में

जय हिंद, स्वागत है आपका हमारे इस छोटे से BLOG के नये Article पर। अगर आप पुलिस बनना चाहते हैं, तो आज के इस Article में, मैं आपको बताउगा कि हम Police Kaise Bane तो यह Article काफी ज्यादा Interesting होने वाला है ।

किसी भी देश में सही कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस एक महत्वपूर्ण डिपार्टमेंट होता है । पुलिस डिपार्टमेंट भी एक देश को सही चलाने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है अगर आप भारत देश की पुलिस में भर्ती होना चाहते हैं तो आज की इस लेख में मैं आपको बताऊंगा कि आप Police Kaise Bane या आप पुलिस में कैसे भर्ती हो सकते हैं ।

हमारे भारत देश में पुलिस राज्य सरकार के अंडर में आती है तो पुलिस बनने के लिए हमें राज्य सरकार द्वारा जारी की गई भर्ती से ही हम पुलिस बन सकते हैं और पुलिस में कई सारी ऐसी पोस्ट भी है जो कि भारत सरकार के अंडर में आती है उन पोस्टों को ज्वाइन करने के लिए हमें भारत सरकार द्वारा निकाली गई भर्ती से ही ज्वाइन करना पड़ता है ।

हमारे भारत देश में पुलिस की बहुत सारी पोस्ट होती हैं जैसे- Police ConstableSenior Police ConstableHead ConstableAssistant Sub-InspectorSub- InspectorAssistant Police InspectorInspectorDeputy Superintendent Of Police(DSP)Additional Superintendent Of Police (ASP)Superintendent Of Police(SP)Senior Superintendent Of Police(SSP)Deputy Inspector General Of Police(DIG)Inspector General Of Police(IGP)Additional Director General Of Police(ADGP)Director General Of Police(DGP)Director Of Intelligence Bureau(DIB) आदि।

इनमें से अधिकतम पोस्ट राज्य सरकार के अधीन आती हैं और कुछ ऐसी पोस्ट है जो कि भारत सरकार के द्वारा संचालित की जाती है ।

पुलिस बनने के लिए आपको 12th पास होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है क्योंकि अगर आप 12th पास नहीं होंगे तो आप पुलिस का फॉर्म नहीं भर सकते हैं 12th में आपके कोई भी सब्जेक्ट हो सकता है जैसे साइंस कॉमर्स और आर्ट्स आदि।

अब आपकी बहुत सारे सवाल होंगे कि हम पुलिस कैसे बने तो चलिए अब हम जान लेते हैं कि हम पुलिस कैसे बने

सबसे पहले हम यह जान लेते हैं कि पुलिस क्या होता है? और पुलिस क्या कार्य करता है? क्योंकि यह जानना बहुत ही ज्यादा जरूरी है-

पुलिस क्या होता है – Police Kya Hota Hai

पुलिस एक सुरक्षा बल होता है जो देश और राज्य की कानून व्यवस्था को ठीक से बनाए रखता है और जनता की अपराधियों से सुरक्षा करता है अर्थात भारत में हो रहे अपराध को रोकने के लिए जो भी सुरक्षा एजेंसी काम करती है उसे हम पुलिस कहते हैं ।

पुलिस क्या कार्य करता है

जैसा कि मैंने आपको पहले बता दिया है कि पुलिस राज्य सरकार के अंतर्गत काम करती है पुलिस का काम होता है जो भी अपराधी हैं उन्हें पकड़कर न्यायालय में ले जाना ।

पुलिस की यह भी काम होते हैं कि अगर किसी राज्य में कोई दंगे हो रहे हैं या कोई अपराधी ज्यादा अपराध कर रहे हैं तो उन्हें पकड़ कर जेल में डालना और उन्हें कोर्ट में ले जाना यह पुलिस का मुख्य कार्य होता है

इसके अलावा आपराधिक गतिविधियों को रोकना, अपराधियों को पकड़ना, अपराधियों द्वारा किए गए अपराध की खोजबीन करना, देश की ओर राज्य की आंतरिक संपत्ति की सुरक्षा करना, देश के प्रत्येक नागरिक को सुरक्षा देना और किसी भी प्रकार की अपराध की जड़ तक पहुंच कर अपराधियों को पकड़ना यही मुख्य रूप से पुलिस का काम होता है ।

इसके साथ-साथ पुलिस किसी भी प्रकार के अपराध का निवारण करती है, अपराध की जांच करती है, कानून व्यवस्था को सही से बनाए रखती है, किसी भी प्रकार के अपराधी की गिरफ्तारी करती है, और प्रत्येक नागरिक की जान सामान और आजादी की सुरक्षा भी देती है।

Police Kaise Bane

अब मैं आपको बता देता हूं कि आप पुलिस कैसे बन सकते है

Step 1. 12th पास करें

पुलिस बनने के लिए सबसे पहले आपको 12वीं पास करनी होगी आप क्लास 12 किसी भी सब्जेक्ट चाहे साइंस कॉमर्स और आर्ट से कर सकते हैं, पुलिस बनने के लिए 12th में  किसी भी प्रकार की मार्क्स लाने का प्रतिबंध नहीं किया गया है यानी कि आप मिनिमम मार्क्स से पास होकर पुलिस ज्वाइन कर सकते हो, पर अगर आप अच्छे मार्क्स से पास होंगे तो आपको ज्यादा नॉलेज होगा ।

अगर आप केवल 12th पास ही है तो आप पुलिस कॉन्स्टेबल ही बन सकते हैं क्योंकि 12th पास स्टूडेंट केवल पुलिस कॉन्स्टेबल काही फॉर्म फिल कर सकता है और अगर आप ग्रेजुएट है तो आप अन्य पोस्ट के लिए भी फॉर्म फिल कर सकते हैं ।

अब अगर आप 12th पास ही है तो आप पुलिस कॉन्स्टेबल का फॉर्म फिल करें, भारत में प्रत्येक राज्य की सरकारें समय-समय पर पुलिस कॉन्स्टेबल की भर्तियां निकालती रहती हैं तो आप उन भर्तियों का ध्यान रखें और अपना फॉर्म फिल अवश्य करें अगर आपको पुलिस बनना है तो

Step 2. पुलिस की परीक्षा के लिए आवेदन करें

अगर आप 12th पास है तो आप कॉन्स्टेबल का फार्म आसानी से Fill कर सकते हैं भले ही आप साइंस, कॉमर्स, आर्ट पढ़े हो अगर आपके पास 12th की डिग्री है तो आप आसानी से अप्लाई कर सकते हैं

अगर आपके राज्य की सरकार ने पुलिस कॉन्स्टेबल की भर्ती के फार्म निकाल रखे हैं तो आप अपने नजदीकी E-मित्र पर जाकर अपना फॉर्म फिल करवा सकते हैं या आप अपने घर बैठे ही पुलिस कांस्टेबल का फॉर्म फिल कर सकते हैं

इसके लिए आपको कुछ पैसे देने की आवश्यकता होगी वह पैसे लगभग 200 से 500 के बीच में हो सकते हैं जो कि आपके राज्य की सरकार चार्ज करती है तो आप इस प्रकार से अपना पुलिस कॉन्स्टेबल का फार्म फील कर सकते हैं ।

Step 3. पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा पास करें

अगर आपने अपना पुलिस कॉन्स्टेबल का फार्म भर रखा है तो इसके कुछ महीने बाद आपकी राज्य सरकार पुलिस कॉन्स्टेबल की परीक्षा करवाएगी तो इसके लिए आप अच्छी तरीके से परीक्षा की तैयारी करके रखें ताकि आप भी पुलिस कॉन्स्टेबल बन सके

पुलिस कॉन्स्टेबल बनने में भी आज के समय में बहुत ज्यादा कंपटीशन हो गया है तो आपको अगर पुलिस कॉन्स्टेबल बनना है तो इसके लिए आप की पेपर की तैयारी बहुत ही अच्छी होनी चाहिए तभी आप पुलिस कॉन्स्टेबल बन सकते हैं

अगर आपने अच्छी तैयारी कर रखी है तो आप अपने पुलिस कॉन्स्टेबल के पेपर में अगर पास हो जाते हैं तो  आप पुलिस कॉन्स्टेबल बनने की तीसरी स्टेप को पार कर लेते हैं।

Step 4. शारीरिक परीक्षा

अगर आपने अपना पेपर भी पास कर लिया है तो अब आपकी अगली स्टेप होगी पुलिस कॉन्स्टेबल की शारीरिक टेस्ट

अगर आपको पुलिस में भर्ती होना है तो  आपको शारीरिक फिट होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है

पुलिस कॉन्स्टेबल में पुरुष हो या महिला उनका अलग-अलग शारीरिक टेस्ट लिया जाता है और उस शारीरिक टेस्ट के आधार पर ही उनका पुलिस कॉन्स्टेबल में सिलेक्शन किया जाता है अगर आप उस शारीरिक टेस्ट में फिट होते हैं तभी आपका सिलेक्शन पुलिस कॉन्स्टेबल में होता है ।

पुलिस में भर्ती होने के लिए पुलिस की चौथी स्टेप जो कि शारीरिक टेस्ट है उसे भी पास करना होगा अन्यथा आप पुलिस में भर्ती नहीं हो सकते हैं ।

Step 5. मेडिकल परीक्षा

अगर आप ने पुलिस की चौथी स्टेप जो कि शारीरिक परीक्षा है उसे पास कर ली है तो अब आपको पुलिस के लिए मेडिकल भी करवाना बहुत ज्यादा जरूरी है क्योंकि  अगर आप फिट होंगे तभी आप पुलिस को ज्वाइन कर सकते हैं ।

अगर आप मेडिकल में भी फिट हो जाते हैं तो अब आपकी अगली स्टेप आती है

Step 6. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

जब आपने पुलिस कॉन्स्टेबल की 3 स्टेप जोकि पेपर, शारीरिक परीक्षा और मेडिकल परीक्षा पास कर ली है तो आपके अंत में आपके डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन होगा जो कि एक नॉर्मल स्टेप है इसे पार करने के बाद आप आसानी से पुलिस कॉन्स्टेबल बन जाएंगे ।

इस प्रकार आप पुलिस कॉन्स्टेबल बन सकते हैं या आप पुलिस बन सकते हैं ।

Step 7. पुलिस की ट्रेनिंग

इन सभी 6 स्टेट्स को पार करने के बाद ताकि पुलिस की ट्रेनिंग होती है यह इतनी हार्ड नहीं होती है एक पुलिस कॉन्स्टेबल अपराधियों को पकड़ने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए शारीरिक रूप से सक्षम है।

इसके लिए उन्हें खास तरह की ट्रेनिंग दी जाती है, जिससे उनकी फिटनेस में सुधार होता है, साथ ही कई तरह की ट्रेनिंग भी दी जाती है पुलिस की ट्रेनिंग में कई तरह के विषयों पर ट्रेनिंग दी जाती है।

अब मैं आपको बता देता हूं कि पुलिस बनने के लिए आप में क्या-क्या योग्यता होनी जरूरी है

पुलिस बनने के लिए योग्यता

अगर आपको पुलिस बनना है तो आप में निम्नलिखित योग्यताओं का होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है-

  • पुलिस कॉन्स्टेबल बनने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास होनी चाहिए जिसे आप किसी भी बोर्ड से कर सकते हैं
  • पुलिस कांस्टेबल के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए

पुलिस बनने के लिए आयु

पुलिस कॉन्स्टेबल बनने के लिए  मिनिमम और मैक्सिमम आयु सीमा रखी गई है अर्थात आप इस आज के अंतर्गत ही होने चाहिए अन्यथा आप अपना पुलिस कांस्टेबल का फॉर्म नहीं भर सकते हैं

इसके लिए इन्होंने श्रेणियों के हिसाब से अलग-अलग आयु सीमा रखी है जो मैं आपको नीचे आसानी से बता देता हूं ताकि आपको समझ में आ जाए और आपका कन्फ्यूजन भी दूर हो जाए

पुलिस कांस्टेबल पुरुष आयु सीमा

  • जो व्यक्ति जनरल कैटेगरी में आते हैं उनके लिए पुलिस कॉन्स्टेबल का आवेदन करने की न्यूनतम आयु 18 वर्ष है और अधिकतम आयु 23 वर्ष है
  • जो व्यक्ति ओबीसी श्रेणी से ताल्लुक रखते हैं उनके लिए पुलिस कॉन्स्टेबल का आवेदन करने की न्यूनतम आयु 18 वर्ष है और अधिकतम आयु 28 वर्ष है
  • जो व्यक्ति SC/ST श्रेणी से ताल्लुक रखते हैं उनके लिए पुलिस कॉन्स्टेबल का आवेदन करने की न्यूनतम आयु 18 वर्ष है और अधिकतम आयु 28 वर्ष है
  • राज्य सरकार अपने कर्तव्यों के निर्वहन में मारे गए कर्मचारियों/अधिकारियों के आश्रित उनके लिए पुलिस कॉन्स्टेबल का आवेदन करने की न्यूनतम आयु 18 वर्ष है और अधिकतम आयु 26 वर्ष है
  • पूर्व सैनिक के लिए पुलिस कॉन्स्टेबल का आवेदन करने ऊपरी आयु सीमा- 42 वर्ष

पुलिस कांस्टेबल महिला आयु सीमा

  • जो महिला जनरल केटेगरी से आती हैं उनके लिए पुलिस कॉन्स्टेबल की आवेदन करने की न्यूनतम आयु 18 वर्ष है और अधिकतम आयु 28 वर्ष है
  • जो महिला ओबीसी श्रेणी से आती हैं उनके लिए पुलिस कॉन्स्टेबल की आवेदन करने की न्यूनतम आयु 18 वर्ष है और अधिकतम आयु 33 वर्ष है
  • जो महिला SC/ST श्रेणी से आती हैं उनके लिए पुलिस कॉन्स्टेबल की आवेदन करने की न्यूनतम आयु 18 वर्ष है और अधिकतम आयु 33 वर्ष है

पुलिस कांस्टेबल शारीरिक मानक

भर्ती के लिए विचार करने के लिए उम्मीदवारों को विभिन्न शारीरिक आवश्यकताएं पूरी करनी होती हैं। पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए मानक अलग-अलग हैं, इसलिए उम्मीदवारों को आवश्यकताओं को ध्यान से पढ़ना चाहिए।

ऊंचाई (Hight) आवश्यकताएँ

विभिन्न श्रेणियों के पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए ऊंचाई की आवश्यकताएं नीचे दी गई हैं।

लिंग सामान्य उम्मीदवार सहरिया ट्राइब
पुरुष 168 Cm 160 Cm
महिला 152 Cm 145 Cm

Chest छाती की आवश्यकता

विभिन्न श्रेणियों के पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए आवश्यक छाती का माप नीचे दिया गया है।

लिंग सामान्य उम्मीदवार सहरिया ट्राइब
पुरुष विस्तार के बिना 81 सेमी 86 सेमी के विस्तार के साथ (न्यूनतम विस्तार 5 सेमी) विस्तार के बिना 74 सेमी 79 सेमी के विस्तार के साथ (न्यूनतम विस्तार 5 सेमी)
महिला NA NA

Weight वजन आवश्यकता

विभिन्न श्रेणियों के पुरुष और महिला उम्मीदवारों की वजन आवश्यकताएँ नीचे दी गई हैं।

लिंग सामान्य उम्मीदवार सहरिया ट्राइब
पुरुष NA NA
महिला 47.5 Kg 45 Kg

पुलिस कांस्टेबल चिकित्सा आवश्यकताएँ

  • उम्मीदवार की मानसिक फिटनेस आवश्यक है। उम्मीदवारों को मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए।
  • बिना चश्मे के आंखों की रोशनी 6*6 होनी चाहिए।
  • उम्मीदवारों को रतौंधी, वर्णांधता, हर्निया, फ्लैट पैर, या किसी अन्य सर्जरी या दृष्टि संबंधी विकृति से पीड़ित नहीं होना चाहिए।

पुलिस बनने के लिए परीक्षा की तैयारी

पुलिस कांस्टेबल बनने के लिए आपको निम्नलिखित परीक्षाओं की तैयारी करना बहुत ही ज्यादा जरूरी है

Step 1. परीक्षा की तैयारी

मैं आपको बता देता हूं कि पुलिस कॉन्स्टेबल बनने के लिए जो परीक्षा आयोजित आयोजित करवाई जाती है वह एक ही चरण में होती है इसका एक ही एग्जाम लगता है कि है परीक्षा कंप्यूटर पर ना हो करके ऑफलाइन करवाई जाती है इस परीक्षा को पास करने के लिए आपको सामान्य ज्ञान गणित और जीके की नॉलेज होनी बहुत ही ज्यादा जरूरी होती है अतः आपको इस प्रकार के प्रश्नों की तैयारी करनी चाहिए ।

इस परीक्षा में आपके सामने कुछ इस प्रकार के प्रश्न आते हैं अर्थात आपको निम्न प्रकार के प्रश्न आपको इस तरीके से हमें देखने को मिल सकते हैं और आपको इस प्रकार के प्रश्नों की तैयारी करनी चाहिए-

Sections प्रश्नों की संख्या आवंटित अंक
कंप्यूटर का रीजनिंग, लॉजिक और बेसिक नॉलेज 60 30
सामान्य ज्ञान और विज्ञान और करंट अफेयर्स 35 17.5
महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराधों के बारे में कानूनी प्रावधानों की जानकारी 10 05
जीके 45 22.5
विवरण Details
प्रश्नों की कुल संख्या 150
कुल मार्क 75
नकारात्मक अंकन हां (आवंटित अंकों का 1/4)
परीक्षा की अवधि 2 घंटे)
प्रकार Objective
तरीका ऑफलाइन

इस परीक्षा की तैयारी के लिए आपको दसवीं और बारहवीं की किताबों को पढ़ना होगा साथ ही जीके सामान्य ज्ञान की तैयारी करनी होगी

उम्मीदवारों का चयन चार चरणों में से प्रत्येक में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाता है। जो लोग लिखित परीक्षा को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करते हैं, वे शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) से गुजरते हैं।

जिन उम्मीदवारों को पीएसटी में सफल घोषित किया जाता है, उन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) के लिए बुलाया जाता है, जो क्वालिफाइंग प्रकृति का होता है। इस चरण को पास नहीं करने वाले उम्मीदवारों को अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।

कांस्टेबल ड्राइवर, कांस्टेबल बैंड और कांस्टेबल माउंटेड के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को पीईटी पास करने के बाद प्रवीणता परीक्षा के लिए बुलाया जाता है।

पुलिस कांस्टेबल बनने के लिए सिलेबस

अगर आपको पुलिस में भर्ती होना है तो आपको इसकी तैयारी करने से पहले यह पता होना चाहिए कि इसमें क्या-क्या सिलेबस आने वाला है यानी कि हमें पुलिस कॉन्स्टेबल बनने के लिए क्या क्या पढ़ना होगा

Reasoning

  • तर्क
  • समानता
  • श्रृंखला
  • पहेली परीक्षण
  • घड़ी
  • पंचांग
  • दर्पण
  • पासा, क्यूब्स और क्यूब्स
  • वक्तव्य निष्कर्ष
  • तार्किक विचार
  • शब्द और पत्र व्यवस्था
  • वेन आरेख, दिशा परीक्षण, रक्त संबंध
  • कोडिंग-डिकोडिंग
  • आंकड़ा निर्वचन
  • गैर-मौखिक तर्क
  • अंकगणित तर्क और विविध

सामान्य ज्ञान / सामान्य विज्ञान और करंट अफेयर्स

  • सामयिकी
  • महत्वपूर्ण संगठन/संस्थान
  • भूगोल, आर्थिक
  • पंचवर्षीय योजनाएं
  • कला और संस्कृति
  • भारतीय राजनीति और शासन
  • सामान्य विज्ञान
  • मानव रोग
  • प्रसिद्ध व्यक्तित्व
  • क्रीडा और खेल
  • भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन
  • कंप्यूटर और उनके अनुप्रयोगों का बुनियादी ज्ञान,
  • साइबर अपराध
  • इतिहास, भूगोल, अर्थव्यवस्था
  • संस्कृति और कला, मेले, त्यौहार
  • लोक नृत्य
  • कस्टम
  • महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल
  • राजनीति, जलवायु
  • नदियों
  • झील
  • करंट अफेयर्स और विविध।

महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराधों के बारे में जानकारी इससे संबंधित कानूनी प्रावधान / नियम

  • महत्वपूर्ण लेख

GK

  • इतिहास, भूगोल, अर्थव्यवस्था
  • संस्कृति और कला, मेले, त्यौहार
  • लोक नृत्य
  • कस्टम
  • महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल
  • राजनीति, जलवायु
  • नदियों
  • झील
  • करंट अफेयर्स और विविध।

ऊपर बताया कि सभी विषय आपको पुलिस कॉन्स्टेबल की परीक्षा को पास करने में आपकी हेल्प करेंगे इन सभी विषयों को लगातार आप पढ़ते रहें और अपनी परीक्षा की तैयारी करते रहे ।

पुलिस की सैलेरी

भारत के सभी राज्यों में पुलिस की सैलरी उनकी पोस्ट के हिसाब से दी जाती है और यह सैलरी उनकी पद पर निर्भर करती है कि उन्हें कितनी सैलरी दी जानी चाहिए कई राज्यों में पुलिस कॉन्स्टेबल को 5200-20190 तक प्रति महीने दी जाती है, ₹2400 ग्रेड पर की जाती है यानी कि एक पुलिस कॉन्स्टेबल को 22000 से ₹25000 तक की सैलरी मिलती है ।

Elements Of Salary   Amount
Basic Salary Rs 5200-20190
Grade Pay Rs 2400
In-Hand  Salary Rs.26,000 – 27,000

अगर कोई 10+2 पास है और विभाग में भर्ती होना चाहता है तो उसे मैट्रिक स्तर पर पूछे गए प्रश्नों की लिखित परीक्षा पास करनी होगी तो उसे कांस्टेबल के रूप में काम करने का मौका मिलता है।

जब वही सिपाही 5 साल काम करता है और उसके पास 5 साल का काम करने का अनुभव होता है, तो उसे हेड कांस्टेबल बनाया जाता है लेकिन उसके लिए उसे एक परीक्षा लिखनी होती है। इनकी सैलरी 26000 से ₹30000 के बीच होती है ।

उसके बाद हेड कांस्टेबल को सहायक पुलिस उप निरीक्षक के रूप में पदोन्नत किया जाता है। सब-इंस्पेक्टर बनने के लिए एक ऑफिसर के पास असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के रूप में कम से कम 4 साल का अनुभव होना चाहिए, इनकी सैलरी 45000 से ₹48000 के बीच होती है ।

एएसआई के पद पर सीधे काम करने के लिए 5 साल का कार्य अनुभव होना जरूरी है, उसके बाद उसे सब इंस्पेक्टर का पद मिलता है।

Police Kaise Bane Videos

Police बनने के लिए अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Q.- पुलिस बनने के लिए कितना पढ़ना पड़ता है?

अगर आप पुलिस कांस्टेबल बनना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ जरुरी योग्यता रखी गयी हैं आपको उसको पूरा करना जरुरी हैं तभी आप इसमें आवेदन कर पाएंगे. अभ्यार्थी कम से कम 10+2 किसी भी विषय से पास होना आवश्यक है

Q.- पुलिस की सैलरी कितनी होती है?

पुलिस कांस्टेबल का मासिक वेतन 30,000- 40,000 सातवें वेतन आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार दिया जाता है। सातवें सीपीसी के तहत ग्रेड पे पर 7,200 रुपये, प्रारंभिक मूल वेतन पर 21,700 रुपये और सकल मासिक वेतन पर 30 से 40 हजार रुपये।

Q.- पुलिस कांस्टेबल में उम्र कितनी चाहिए?

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की योग्यता की जानकारी भर्ती के लिए 18 से 23 साल तक के सामान्य वर्ग के 10 वी पास युवा आवेदन कर सकते है | बाकि निंयमानुसार आरक्षण से छूट देय है

निष्कर्ष

इस प्रकार से आप तैयारी करके पुलिस बन सकते हैं इसके लिए आपको रिटन पेपर और फिजिकल और साथ ही साथ मेडिकल अच्छे होने की आवश्यकता होगी ।

आज के इस लेख में मैंने बताया कि पुलिस कैसे बने इसके अलावा मैंने यह भी बता दिया कि पुलिस बनने के लिए आपको कैसी तैयारी करनी पड़ती है किस कोर्स की जरूरत होती है और आपको कितनी मेहनत करनी पड़ती है और इसकी शारीरिक योग्यता क्या है और पुलिस आप किस तरीके से बन सकते हैं ।

अगर आपको Police Kaise Bane लेख अच्छा लगा हो तो आप अपने दोस्तों के साथ भी इसे शेयर करना जो पुलिस बनना चाहते हैं और  इस लेख से संबंधित अगर आपको कोई और ज्यादा जानकारी चाहिए तो आप ले के नीचे कमेंट कर सकते हैं हम आपके सवालों का जवाब देने की कोशिश जरूर करेंगे ।

उम्मीद करता हूं कि आपको यह लेख Police Kaise Bane काफी ज्यादा पसंद आया होगा और अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो आप हमारे सोशल मीडिया अकाउंट जैसे- फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और टेलीग्राम पर हमें फॉलो भी कर सकते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *