
Praveen Kumar Car Accident: पूर्व भारतीय तेज़ गेंदबाज़ प्रवीण कुमार बीते मंगलवार एक कार हादसे का शिकार हो गए थे. अब प्रवीण कुमार ने अपने एक्सीडेंट पर पहली प्रतिक्रिया दी है.

प्रवीण कुमार कार एक्सीडेंट ( Image Source : Social Media )
Praveen Kumar’s Reaction After Car Accident: पूर्व भारतीय क्रिकेटर प्रवीण कुमार की कार बीते मंगलवार (4 जुलाई) की रात हादसे का शिकार हो गई थी. हादसे के दौरान प्रवीण कुमार के साथ उनका बेटा भी कार में मौजूद था. इस हादसे में प्रवीण और बेटे को कोई चोट नहीं लगी. दोनों ही सुरक्षित रहे. अब एक्सीडेंट के बाद प्रवीण कुमार का पहला रिएक्शन सामने आया है, जिसमें उन्होंने अपनी हेल्थ को लेकर अपडेट दी.
प्रवीण कुमार ने इंस्टाग्राम के ज़रिए रिएक्शन दिया. पूर्व तेज़ गेंदबाज़ ने अपने आधिकारिक इंस्टागाम पर एक पोस्ट किया, जिसमें बड़ा-बड़ा लिखा, ‘फाइन एंड अनहर्ट.’ यानी उन्होंने बताया कि वे ठीक हैं और उन्हें कोई इंजरी नहीं हुई.
इस पोस्ट के कैप्शन में प्रवीण ने लोगों का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने लिखा, “आपके द्वारा मुझे भेजी गई शुभकामनाओं के लिए मैं दिल से आभार व्यक्त करना चाहता हूं. कृपया जान लें कि आपकी विचारशीलता को नज़रअंदाज़ नहीं किया गया है, और मैं आपकी वास्तविक देखभाल और चिंता के लिए वाकई में आभारी हूं. मैं समझता हूं कि दुर्घटना की खबर ने आप में से कई लोगों के बीच चिंता पैदा की होगी. मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि मैं ठीक हूं और सुरक्षित हूं!”
पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने आगे उन लोगों का शुक्रिया अदा किया जिन्होंने मौके पर प्रवीण की मदद की. उन्होंने लिखा, “मेरे आस-पास के लोगों की त्वरित प्रतिक्रिया और सहायता के लिए धन्यवाद! एक बार फिर, दिल की गहराइयों से, आपकी वास्तविक देखभाल और चिंता के लिए धन्यवाद. आप सभी को मेरा प्यार, प्रशंसा और हार्दिक शुभकामनाएं भेज रहा हूं.”
ऐसे हुआ था एक्सीडेंट
बता दें मेरठ में बीते मंगलवार को प्रवीण कुमार की कार को एक तेज़ रफ्तार कैंटर ने टक्कर मार दी थी. हादसे की जगह पर पुलिस पहुंची तो कथित कैंटर चालक को हिरासत में लिया गया. यह हादसा रात के 10 बजे के करीब हुआ. प्रवीण अपनी लैंड रोवर डिफेंडर से पांडव नगर से वापस जा रहे थे. इस दौरान उनका बेटा भी साथ में था.